Mother’s Day Poems in Hindi
Mother’s Day is celebrated on various days in many parts of the world, most commonly in the months of March or May. It is a celebration honoring the mother of the family, as well as motherhood, maternal bonds, and the influence of mothers in society. Here is the collection of Hindi Poems for Mothers Day. मातृत्व के लिए खास तौर पर पारिवारिक एवं उनके आपसी संबंधों को सम्मान देने के लिए मातृ दिवस कविताएँ और स्टेटस. Celebrate this Mother’s Day honoring the mother of the family with beautiful and lovely poems for mother in Hindi. Wish You a Very Very Happy Mother’s Day……
मातृ दिवस कविताएँ और स्टेटस
अंधियारी रातों में मुझको
थपकी देकर कभी सुलाती
कभी प्यार से मुझे चूमती
कभी डाँटकर पास बुलाती।
कभी आँख के आँसू मेरे
आँचल से पोंछा करती वो
सपनों के झूलों में अक्सर
धीरे-धीरे मुझे झुलाती।
सब दुनिया से रूठ रपटकर
जब मैं बेमन से सो जाता
हौले से वो चादर खींचे
अपने सीने मुझे लगाती।
-अमित कुलश्रेष्ठ
माँ की ममता करुणा न्यारी,
जैसे दया की चादर
शक्ति देती नित हम सबको,
बन अमृत की गागर
साया बन कर साथ निभाती,
चोट न लगने देती
पीड़ा अपने उपर ले लेती,
सदा सदा सुख देती
माँ का आँचल सब खुशियों की,
रंगा रंग फुलवारी
इसके चरणों में जन्नत है,
आनन्द की किलकारी
अदभुत माँ का रूप सलोना,
बिलकुल रब के जैसा
प्रेम के सागर सा लहराता,
इसका अपनापन ऐसा….
मेरे सर्वस्व की पहचान
अपने आँचल की दे छाँव
ममता की वो लोरी गाती
मेरे सपनों को सहलाती
गाती रहती, मुस्कराती जो
वो है मेरी माँ।
प्यार समेटे सीने में जो
सागर सारा अश्कों में जो
हर आहट पर मुड़ आती जो
वो है मेरी माँ।
दुख मेरे को समेट जाती
सुख की खुशबू बिखेर जाती
ममता की रस बरसाती जो
वो है मेरी माँ।
-देवी नांगरानी
जन्म दात्री
ममता की पवित्र मूर्ति
रक्त कणो से अभिसिंचित कर
नव पुष्प खिलाती
स्नेह निर्झर झरता
माँ की मृदु लोरी से
हर पल अंक से चिपटाए
उर्जा भरती प्राणो में
विकसित होती पंखुडिया
ममता की छावो में
सब कुछ न्यौछावर
उस ममता की वेदी पर जिसके
आँचल की साया में
हर सुख का सागर!
-बृजेशकुमार शुक्ला
प्यारी प्यारी मेरी माँ
प्यारी-प्यारी मेरी माँ
सारे जाग से न्यारी माँ.
लोरी रोज सुनाती है,
थपकी दे सुलाती है.
जब उतरे आँगन में धूप,
प्यार से मुझे जगाती है.
देती चीज़ें सारी माँ,
प्यारी प्यारी मेरी माँ.
उंगली पकड़ चलाती है,
सुबह-शाम घुमाती है.
ममता भरे हुए हाथों से,
खाना रोज खिलाती है.
देवी जैसी मेरी माँ,
सारे जाग से न्यारी माँ….
घुटनों से रेंगते-रेंगते,
कब पैरों पर खड़ा हुआ,
तेरी ममता की छाँव में,
जाने कब बड़ा हुआ..
काला टीका दूध मलाई
आज भी सब कुछ वैसा है,
मैं ही मैं हूँ हर जगह,
माँ प्यार ये तेरा कैसा है?
सीधा-साधा, भोला-भाला,
मैं ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा,
“माँ!” मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ..
हज़ारों दुखड़े सहती है माँ
फिर भी कुछ ना कहती है माँ।
हमारा बेटा फले औ’ फूले
यही तो मंतर पढ़ती है माँ।
हमारे कपड़े कलम औ’ कॉपी
बड़े जतन से रखती है माँ।
बना रहे घर बँटे न आँगन
इसी से सबकी सहती है माँ।
रहे सलामत चिराग घर का
यही दुआ बस करती है माँ।
बढ़े उदासी मन में जब जब
बहुत याद में रहती है माँ।
नज़र का कांटा कहते हैं सब
जिगर का टुकड़ा कहती है माँ।
मनोज मेरे हृदय में हरदम
ईश्वर जैसी रहती है माँ।
-मनोज ‘भावुक’
क्या सीरत क्या सूरत थी
माँ ममता की मूरत थी
पाँव छुए और काम बने
अम्मा एक महूरत थी
बस्ती भर के दुख सुख में
एक अहम ज़रूरत थी
सच कहते हैं माँ हमको
तेरी बहुत ज़रूरत थी
-मंगल नसीम
माँ प्यारी माँ
कोशिश की थी कविता लिखने की
बरसों पहले छोटी-सी आयु में
सीख रहा था छंद कोई पंक्ति बन रही थी
‘माँ, प्यारी माँ’
तेरे ऋण है मुझ पर हज़ार
बढ़ न सका आगे उलझनों में रह गया
बढ़ रहा हूँ आज
माँ प्यारी माँ
तीरथ करती हो करते रहना
पुण्य करती हो करते रहना
छत है तेरे पुण्यों की
करेगी रक्षा हम बच्चों की
माँ प्यारी माँ
-अश्विन गांधी
माँ
चूल्हे की आग में खुद को तपाती हुई
बच्चे की ग़लतियाँ ममता में भुला रही है
दूध रोटी से लेकर, मंदिर के घंटे तक
स्नेह की चाशनी में, बचपन घुला रही है
बारिश के मौसम में, अंदर से गीला होकर
बच्चे को बचाकर खुद को सिला रही है
बिगड़ ना जाए वो, कुछ ऐसा ही सोचे
उसे डाँटकर माँ खुद को रुला रही है
अंधेरा है आगे, कहीं डर ना जाए बच्चा
कतरा कतरा माँ खुद को जला रही है
बहुत खेल चुके, अब शाम हो गयी है
आ जाओ पास माँ तुम्हे बुला रही है..!
Thanks For Visit!
Mother’s Day Poem Sweet Short Poems
Mothers Day Quotes in English with images
Mother’s Day 2020
Happy Mothers Day wishes Whatsapp Status Download Free