Categories: Whatsapp Status

101 प्रेरणादायक अनमोल वचन हिन्दी | Anmol Vachan In Hindi Collection

101 प्रेरणादायक अनमोल वचन हिन्दी | Anmol Vachan In Hindi Collection


Hello, friends welcome to Mkstatus.com. Are you searching for the Latest Anmol vachan in Hindi? Then you are in the perfect place. Get here the best new Inspirational Anmol vachan images & text to share on WhatsApp and Facebook status & DP. true Anmol vachan in Hindi collection. Moreover, get here Vivekanand ke anmol vachan. Trending Beautiful Anmol vachan Shayari text and images.



Anmol Vachan In Hindi

Here is the latest collection of Anmol Vachan in Hindi to share on whatsapp and Facebook status & DP. Download these amazing Anmol Vachan images to share with your friends, family members, and other relatives.


Inspirational Anmol Vachan in Hindi



बाहरी स्वभाव केवल अंदरुनी स्वभाव का बड़ा रूप है।
एक शब्द में यह आदर्श है कि ‘तुम परमात्मा हो।’
” जहां सज्जन है वहां संवाद है , जहां दुर्जन है वहां विवाद है। । “
सत्य को हजार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।
उस व्यक्ति ने अमरत्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता।

प्रेरणादायक अनमोल वचन इन हिंदी

जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते, तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते।
विश्व एक व्यायामशाला है, जहां हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।
भगवान की एक परम प्रिय के रूप में पूजा की जानी चाहिए, इस या अगले जीवन की सभी चीजों से बढ़कर।
” अपने दुश्मन को शांत बैठा देखकर , शांत रहना मूर्खता की पराकाष्ठा होगी। “
” समाज में अपना परिचय स्वयं देना पड़े , तो समझ लेना सफलता अभी दूर है। ।”

Vivekanand ke anmol vachan in Hindi

संघर्ष करना जितना कठिन होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी। – स्वामी विवेकानंद
महान कार्य के लिए महान त्याग करने पड़ते हैं। – स्वामी विवेकानंद
उठो, जागो और लक्ष्य पूरा होने तक मत रुको। – स्वामी विवेकानंद
यही आप खुद को कमजोर समझते है तो यह सबसे बड़ा पाप है। – स्वामी विवेकानंद

विवेकानंद के अनमोल वचन

जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते हैं तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते। – स्वामी विवेकानंद
जो किस्मत पर भरोसा करते हैं वो कायर हैं, जो अपनी किस्मत खुद बनाते हैं वो मज़बूत हैं। – स्वामी विवेकानंद
यह कभी मत कहो कि ‘मैं नहीं कर सकता’, क्योंकि आप अनंत हैं। आप कुछ भी कर सकते हैं। – स्वामी विवेकानंद
दुनिया एक महान व्यायामशाला है जहां हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं। – स्वामी विवेकानंद

खतरनाक अनमोल वचन

अनुभव ही आपका सर्वोत्तम शिक्षक है। जब तक जीवन है सीखते रहो। – स्वामी विवेकानंद
धन्य हैं वह लोग जिनके शरीर दूसरों की सेवा करने में नष्ट हो जाते हैं। – स्वामी विवेकानंद
हजारों ठोकरें खाने के बाद ही एक अच्छे चरित्र का निर्माण होता है। – स्वामी विवेकानंद

निर्णय पर अनमोल वचन

महान कार्य के लिए महान त्याग करने पड़ते हैं। – स्वामी विवेकानंद

Anmol vachan in Hindi status

घमंड न करना जिंदगी में , तक़दीर बदलती रहती है।

शीशा वही रहता है , बस तस्वीर बदलती रहती है।

ये दुनिया इसलिए बुरी नहीं की , यहाँ बुरे लोग हैं ,

बल्कि इसलिए बुरी है की यहाँ अच्छे लोग खामोश है। ।

अंदाज कुछ अलग है मेरे सोचने का ,

सबको मंजिल का शौक है और मुझे सही रास्तों का

” क्रोध व्यक्ति को पतन की ओर ले जाता है

इसका जिम्मेवार स्वयं व्यक्ति होता है। । “

101 प्रेरणादायक अनमोल वचन

” बुराई को बताना साधारण लोगों की पहचान है
बुराई में अच्छाई को ढूंढना असाधारण लोगों की पहचान। ।”
अरमान भरे दिल में पर कोई उठे तो पूछो तो
जन्नत की तमन्ना है सबको पर कौन मरे यह पूछो तो
संवर गया अंदाज उनके नजर अंदाज करने का
और वह कहते हैं कि हमारे बीच कुछ बदला नहीं
” हर कार्य का आरंभ इंसान को डराती है
किंतु सफलता मुश्किलों के पार ही नजर आती है। “
खुद में खोया हुआ है मेरा किरदार
बोली लगाकर गया जबसे मेरा हकदार |
हर नदी पर एक नया बांध देंगे बांध हम
हर समंदर का फिर नया दायरा हो जाएगा |
” परनिंदा से किसी को लाभ नहीं हुआ
जिसने अपना व्यक्तित्व संवारा वही सफल हुआ। “

Anmol vachan shayari

” कितने लोग आपको जानते हैं ,

यह मायने नहीं रखता।

किस वजह से आपको जानते हैं ,

यह मायने रखता है। ।”

” जो व्यक्ति स्वयं अपनी नजरों में ,

अपने आप को नहीं उठा सकता ,

दुनिया उसे अपने नजरों में नहीं उठाएगी । “

” उस शिक्षा का क्या लाभ

जो हमारे भीतर

उचित अनुचित का भेद ना कर सके। “

” जो लोग आपसे
क्या काम करते हो , पूछते हैं
वह आपको कितनी इज्जत देनी है
इसका अनुमान लगाते हैं। । “
” मेहनत करने वाले व्यक्तियों से ही

गलती की संभावना रहती है।

कायरों की जिंदगी बुराई खोजने में कट जाती है। । “


कड़वा सत्य वचन शायरी

” जो बीत गया उसे भूल जाओ

जो कर रहे हो उस पर विश्वास करो

ध्यान रखो कर्म का फल वक्त देगा। “

” जो व्यक्ति स्वीकार करने की क्षमता

सुधार करने की नियत रखता है 

वहीं महात्मा कहलाता है। । “

” माचिस की तिल्ली का सिर होता है ,किंतु दिमाग नही ,

जो थोड़े से घर्षण से जल उठता है।

किंतु आदमी के पास दिमाग और सिर दोनों होते हैं। “

” प्रशंसा वह हथियार है
जिससे शत्रु को भी
मित्र बनाया जा सकता है। “
” योग्यता के बल पर ,
कुर्सी प्राप्त की जा सकती है
कुर्सी के बल पर योग्यता नहीं। “

Thanks for visit.

 

Swami Vivekananda Motivational Quotes

Motivational quotes for students in hindi

Motivational Quotes in hindi

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स

Digvijay singh Kanwar

Digvijay Singh Kanwar is a professional Content writer and Digital marketing expert and he loves to write about Finance, News and Health based Articles.

Share
Published by
Digvijay singh Kanwar

Recent Posts

Love Failure Quotes

"Sometimes good things fall apart so better things can fall together." Marilyn Monroe The hottest…

6 months ago

Time Quotes in Gujarati 2024

"જોખમ લેવાથી ડરશો નહીં. કારણ કે જોખીમ વૃદ્ધિ અને પ્રગતિના ઉત્પ્રેરક છે." Don't be afraid…

6 months ago

Romantic Good Night HD Images and Status Pictures: Mkstatus

Download Best Romantic Good Night HD Images to Share with your Beloved. Most Beauteous Good…

6 months ago

World Tourism Day 2024 wishes images | 27 September

Celebrate this World Tourism Day on 27th September by sharing this World Tourism Day greeting…

6 months ago

World Space Week 2024 wishes images for free downloads

World Space Week is started from 4th October and end on 10th October. Celebrate this…

6 months ago

World No-Tobacco Day 2024 Themes, Wishes, Quotes, Slogan & Status

World No-Tobacco Day 2020 Theme and Past All Themes, World No-Tobacco Day 2020 Wishes, Quotes,…

6 months ago