Intezaar Shayari in Hindi Font & images | इंतज़ार शायरी
Hello, friends welcome to Mkstatus.com. Are you looking for Intezaar Shayari in Hindi. Then you are at the right place. Get here the best new Intezaar Shayari images for sharing with your beloved to express your feeling of love. Download new wonderful Intezaar Shayari in Hindi images for sharing on WhatsApp and Facebook status.
Moreover, you can share this Intezaar Shayari in Hindi font with your Boyfriend or girlfriend to show your love toward him or her.
Intezaar Shayari in hindi
Table of Contents
Start sharing this इंतज़ार शायरी | Intezaar Shayari in Hindi font to express your feeling of love with your beloved by sharing on whatsapp and FB status.
इंतज़ार शायरी 2 लाइन
हम तो इन्तेजार करते करते अब मर जायेंगे
कोइ तो आये ऐसा जिन्दगी में जो बेवफा ना हो.
कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें,
कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार रहेता है.
इन्तज़ार करेंगे उन पलो का हम भी
बेचैनी से जब तेरे फ़ैसले तुझ तडपायेंगे बहुत.
अच्छे वक़्त का इंतजार हम नही करते
हम तो बुरे वक़्त को भी अच्छे मे बदलने की औक़ात रखते है.
ये कैसी मोहब्बत है की मै किस खुमार में हूँ
वो आके जा चुकी है मै अब भी इंतजार मे हूँ
Intezaar Shayari Hindi for Boyfriend
इंतजार करने वालो को उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे, आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे, ढूंढ़ते फिरोगे हमें हर जगह एक दिन, ज़िन्दगी में ऐसी अपनी कमी छोड़ जायेंगे। |
इंतज़ार तो बहुत था हमें, लेकिन आये ना वो कभी, हम तो बिन बुलाये ही आ जाते, अगर होता उन्हें भी इंतज़ार कभी। |
Intezaar Shayari in Hindi for girlfriend
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।
नादान इनकी बातो का एतबार ना कर, भूलकर भी इन जालिमो से प्यार ना कर, वो क़यामत तक तेरे पास ना आयेंगे, इनके आने का तू इन्तजार ना कर। |
तेरे बिना कैसे मेरी गुजरेंगी ये रातें, तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें, बहुत लम्बी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की, करबट बदल-बदल कर काटेंगी ये रातें। |
प्यार में इंतज़ार शायरी
मोहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं,
मुद्दतें बीत जाती है किसी के इंतज़ार में,
यह सिर्फ पल दो पल का काम नहीं।
तुम लौट के आओगे हम से मिलने,
रोज दिल को बहलाने की आदत हो गयी,
तेरे वादे पर क्या भरोसा किया,
हर शाम तेरा इंतज़ार करने की आदत हो गयी।
भले ही राह चलतों का दामन थाम ले,
मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले,
कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में,
ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले।
उस नज़र को मत देखो,
जो आपको देखने से इनकार करती है,
दुनियां की भीड़ में उस नज़र को देखो,
जो सिर्फ आपका इंतजार करती है।
तड़प कर देखो किसी की चाहत में,
पता चलेगा इंतज़ार क्या होता है,
यूँ ही मिल जाता बिना कोई तड़पे तो,
कैसे पता चलता कि प्यार क्या होता है।
बेसब्री से इंतज़ार शायरी
तेरे इंतज़ार में छोड़ा दुनिया का साथ,
तेरे इंतज़ार में छोड़ा अपनों का साथ,
जब तुझे जाना ही था तो क्यों दिया वादों का साथ,
रह गया अब मैं बस अपने ग़मों के साथ।
तड़पती है आज भी रूह आधी रात को,
निकल पड़ते हैं आँख से आँसू आधी रात को,
इंतज़ार में तेरे वर्षों बीत गए सनम मेरे,
दिल को है आस आएगी तू आधी रात को।
Thanks for your visit.