Miss You Bhai Quotes, Caption, Shayari & More In Hindi

Miss You Bhai Quotes, Caption, Shayari & More In Hindi


Hello fiends welcome to Mkstatus.com. Are you looking for Miss You Bhai status. Then you are at right place. Get here Latest Miss You Bhai quotes, caption and shayari. Best miss u bhai rip status in hindi to share on whatsapp and Facebook status.


Moreover, share this Miss you brother in Hindi status, quotes, shayari and captions. Express your feeling o love towards your brother by sharing this miss you brother death quotes. i miss you bhai dp download for whatsapp, Facebook and Instagram.

Miss You Bhai


Miss you bhai quotes

1

कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।
I Miss You
फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया।
I Miss You
तेरी यादों को पसन्द है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी।
I Miss You
बहुत याद आते हो …………..”तुम”
दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये….!
I Miss You
बड़ा अजीब सा ज़हर था उसकी याद में,
पूरी उम्र गुजर गई… यूँ ही मरते-मरते।
I Miss You

Miss you bhai caption

तेरी खुशियों के हजार कारण होंगे मगर मेरी बैचेने की वजह तुम ही हो.
हम तन्हाई में तुम्हे कितना याद करते है
कभी रातों में क्या हिचकी भी नहीं आती |
न चाहते हुए भी होठों पे याद आ जाती है
हे चाँद न दिख हमें किसी की याद आ जाती है.
तेरी यादों की सुनामी बस उसी समन्दर में आती है जहाँ पानी सिर्फ आँखों का ही होता है.
नहीं कर पाओगे खुद को कभी माफ़
जब तुम्हे कभी हमारी कमी खलेगी |
मेरी नैनों में अश्क नहीं बस थोड़ी नमी है
कारण तुम नहीं तुम्हारी कमी है.

Miss you bhai shayari

2

भाई-भाई के प्यार को खत्म कर दे किसी में इतना दम नहीं,

भाई हमारे दिल की धड़कन है

हमारा प्यार होंगा कभी भी कम नहीं |

न चैन से दिन गुजरता है
रात तो बड़ी तड्पाती है
करू क्या दोस्त तुम्हारी याद
जो इतनी हमें आती हैं.
Missing Quotes In Hindi
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं. हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं |

कबही बरखा सा बरसना
कभी चंदा सा छिपना
बड़ा खलता है तेरा यूँ
बिना बताएं चला जाना
Miss You Quotes In Hindi
उम्मीदों की मंजिल डूब गयी, ख़्वाबों की दुनिया बह गयी,

अबे तेरी क्या इज्जत रह गयी,

जब एक ख़ूबसूरत से लड़की तुझको ‘भईया’कह गयी |

Miss you bhai status

कहते भाई-भाई हैं, फिर क्यों करते लड़ाई-लड़ाई हैं |
दुश्मनी का सफ़र एक क़दम दो कदम, तुम भी थक जाओगे, हम भी थक जायेंगे
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था, मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं |

Miss You bhai Rip

काश मुझे भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर,
मैं थक गई हूं हर लम्हा हर सांस
तुम्हें याद करते करते..
I Miss You
दिन तो ख़ुद को समेटने में गुजर जाती हैं,
लेकिन रात को उनके यादों की हवा चलती हैं,
और हम फिर बिखर जाते हैं.
ये सपने चंद लम्हों के बाद खत्म हो जाते हैं,
आप इतने अच्छे हैं कि हम आपको याद करने को
मजबूर हो जाते हैं.
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए लोग अच्छे हैं| बहुत दिल में उतर जाते हैं इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं |

Thanks for visit, we hope the post was really helpful to you. Share this Miss you bhai status for whatsapp, Instagram and Facebook.


About Digvijay singh Kanwar

Digvijay Singh Kanwar is a professional Content writer and Digital marketing expert and he loves to write about Finance, News and Health based Articles.

View all posts by Digvijay singh Kanwar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *