Raksha Bandhan 2021 Greeting Messages in Hindi: Mkstatus
Celebrate this festival as a unique bond of love between Brother and Sister, by sharing the Most memorable Raksha Bandhan Wishes in Hindi. Surprise your brothers and sisters by sending them lovely wishes on this auspicious occasion. Reminds your brothers and sisters about all the good times that you have all together in past years with this beautiful Raksha Bandhan Wish Messages in Hindi. Best Raksha Bandhan Wishes Messages in Hindi showing love between brothers and sisters and also the importance of the celebration of this divine day. On the day of Raksha Bandhan show your unconditional love to your brothers and sisters by share ing this awesome Raksha Bandhan Wishes by posting this beautiful Raksha Bandhan Status on Whatsapp, Facebook, Twitter, and Instagram.
Raksha Bandhan 2021 Greeting Messages in Hindi
Table of Contents
राखी की कीमत तुम क्या जानो | Raksha Bandhan Best Message
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहनें नही होती उनसे पूछो यारो।
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..!
।।रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं…।।
Best Raksha Bandhan Promise Messages for Brother
रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर,
मैं तुमसे वादा करना चाहता हूं,
मैं हमेशा आपकी तरफ से खड़ा रहूंगा।
इस खास दिन पर आपको मेरा प्यार।
हैप्पी रक्षाबंधन!!
Read: Raksha Bandhan Wishes to Celebrate Love of Brother and Sister
Raksha Bandhan Wishes in Hindi
रेशम की डोरी फूलों का हार
सावन में आया राखी का त्योहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है
देखो दोनों में कितना है प्यार।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
Best Memories of Raksha Bandhan
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना।
।।रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Raksha Bandhan Greeting Messages with Status Pictures
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
।।रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं…।।
Raksha Bandhan Wishes | Best Words on Sister
कभी बहनें हमसे लड़ती हैं,
कभी हमसे झगड़ती हैं लेकिन बहनें हीं,
हमारे सबसे करीब होती हैं इसलिए तो बिना कहे,
बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं।।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!!
Read: Happy Rakshabandhan 2020 wishes Quotes in Hindi
Brother Sister Memorable Love | Raksha Bandhan Wishes
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।
।।रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं…।।
भाई-बहन का प्यार | Best Raksha Bandhan Message
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
।।रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं…।।
Most Divine Greeting Message to Share with your Sister on this Raksha Bandhan
हे ईश्वर,
मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूँ,
तुझपर मैं अपना सबकुछ न्योछावर करता हूँ!
पर मैं अपनी बहना पर तुझसे भी ज्याद विश्वास करता हूँ!!
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना दीदी…
Best Raksha Bandhan Greeting Message for Brother
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ,रंग जरूर लाती है।
हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई
Read : રક્ષાબંધન ની શુભેચ્છા | Raksha Bandhan Wishes In Gujarati
Raksha Bandhan Wishes Message to share on this Special Day
आया राखी का त्योहार,
छाई खुशियों की बहार,
रेशम की डोरी से बांधा,
एक बहन ने अपनी भाई की कलाई पर प्यार।
।।रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं…।।
Best Message on Raksha Bandhan
साल में आता है एक बार राखी का त्योहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दूसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन..
Raksha Bandhan Wishes Messages for Brother and Sister
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने आया ये राखी का त्यौहार।
।।रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं…।।
Best Raksha Bandhan Shayari for Whatsapp
चंदन का टीका औ रेशम का धागा,
सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।।
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Raksha Bandhan Wishes and Status for Whatsapp
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं
जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।
।।रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं…।।
Thanks for Visit